बसें शुरू कराएं माई लॉर्ड, आठवीं की छात्रा ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, CJI ने की तत्काल कार्रवाई
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को तेलंगाना की रहने वाली आठवीं की एक छात्रा ने लिखा पत्र, बोली- बस सेवा ठप होने से उन्हें स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पत्र लिखा है। पत्र में छात्रा ने गुहार लगाई कि उसके गांव में बस सेवा संचालित की जाए। छात्रा ने बताया कि बस सेवा बंद होने के कारण वह स्कूल नहीं जा पा रही है। खास बात ये है कि जस्टिस रमन्ना ने तत्काल इस खत को संज्ञान में लिया और सीजेआई की पहल से बस सेवा शुरू भी की गई।
मामला रंगारेड्डा जिले के एक छोटे से गांव चिडेडू का है। गांव की रहने वाली पी वैष्णवी आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती हैं। वैष्णवी के पिता की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो चुकी हैं। उनकी मां इतने पैसे नहीं कमा पाती हैं कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ऑटो का खर्च वहन कर पाएं। ऐसे में वैष्णवी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मदद की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें: गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना बंद, कांग्रेस बोली- गरीबों से पेट्रोल की कीमतों की वसूली शुरू
वैष्णवी ने सीजेआई को पत्र लिखकर बताया कि कोरोना महामारी की वजह से उसके गांव में बस सेवा को बंद कर दिया गया था। कोरोना के बाद स्कूल-कॉलेज तो खुले लेकिन बस सेवा शुरू नहीं हुई। बस का संचालन बंद होने की वजह से वह, उसकी बहन और भाई को स्कूल तथा कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही गांव के अन्य बच्चे भी स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं।
#TSRTC Management sincerely Thank the Hon'ble apex court Chief Justice of India #CJIRamana Sir for alerting us to restore buses to send students on school timings in token of honoring #RTE @rashtrapatibhvn @PMOIndia @DrTamilisaiGuv @TelanganaCMO @barandbench @LiveLawIndia pic.twitter.com/eCkIopxZfH
— V.C Sajjanar IPS MD TSRTC Office (@tsrtcmdoffice) November 3, 2021
खास बात ये है कि वैष्णवी की चिट्ठी को संज्ञान में लेते हुए जस्टिस रमन्ना ने टीएसआरटीसी के वीसी सज्जनार को बस सर्विस की शुरु करने का निर्देश दिया ताकि छात्र स्कूल जा सकें। चिट्ठी के आधार पर जस्टिस रमन्ना ने राज्य रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को कहा कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार है और वह प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसलिए बस सेवा बहाल होनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के एमडी ने ट्वीट कर बताया है कि चीफ जस्टिस के दखल के बाद बस सेवा बहाल कर दी गई है। सीजेआई की यह पहल देशभर में चर्चा का विषय है और उनकी खूब सराहना हो रही है।