चौथी कक्षा के छात्र ने सुनाए 50 ज़िलों के नाम, सीएम गहलोत बोले मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं
राजस्थान में 19 नए ज़िले बनाए गए हैं, राजस्थान के चौथी कक्षा के एक छात्र को इन सभी ज़िलों के नाम मुंह ज़ुबानी याद हैं

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने राज्य के एक चौथी कक्षा के छात्र से काफ़ी प्रभावित हैं। बच्चे को राजस्थान के सभी 50 ज़िलों के नाम याद आएं। बच्चे के बारे में जानकर सीएम गहलोत इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने खुद उस छात्र से वीडियो कॉल पर बात की।
सीएम गहलोत ने छात्र को वीडियो कॉल करते हुए उसे सभी ज़िलों के नाम बताने के लिए कहा। जिसके बाद छात्र ने एक सुर में सभी जिलों के नाम सीएम गहलोत को सुना दिए। छात्र द्वारा जिलों के नाम सुनने पर सीएम गहलोत काफी खुश हुए और उन्होंने छात्र की हर संभव मदद की बात भी कह डाली।
सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गाड़ी में बैठकर चौथी कक्षा के छात्र से वीडियो कॉल पर बात करते नज़र आ रहे हैं। सीएम गहलोत ने बच्चे से उसके परिवार के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि उसके पिता क्या करते हैं? इस पर छात्र ने बताया कि उसके पिता पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं।
नए जिलों एवं संभागों की घोषणा के अगले दिन ही इनके नाम याद कर सुनाते कक्षा 4 के विद्यार्थी अर्जुन गाडरी का वीडियो वायरल हुआ था।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2023
आज वीडियो कॉल के माध्यम से इस प्यारे बच्चे से बात कर आशीर्वाद दिया। pic.twitter.com/hMTdGSLylD
सीएम गहलोत ने बच्चे से पूछा कि वह उसकी क्या मदद कर सकते हैं? सीएम गहलोत ने बच्चे से कहा कि अगर तुम्हें पढ़ाई में किसी तरह की समस्या आ रही है तो बताओ, मैं मदद करता हूं। इस पर छात्र ने कहा कि उसे किसी तरह की समस्या नहीं आ रही है। सीएम गहलोत ने बच्चे से कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद अच्छा लगा कि बच्चे को सभी जिलों के नाम याद हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद बच्चे से बात करने की सोची। सीएम गहलोत ने बच्चे से बात करते हुए उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
हाल ही में सीएम गहलोत ने राजस्थान में 19 नए ज़िले बनाए जाने का ऐलान किया है। जिसके बाद राजस्थान में कुल 50 ज़िले हो जाएंगे। उदयपुर ज़िले के खेमपुर के रहने वाले अर्जुन गाडरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सभी जिलों के नाम एक सुर में बोलता नज़र आया था। वीडियो वायरल होने के बाद सीएम गहलोत भी खुद को बच्चे से बात करने से नहीं रोक पाए।