कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष को मिली ज़मानत

NCB कोर्ट ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जमानत याचिका मंजूर की, शनिवार को हुई थी दोनों की गिरफ्तारी, भारती के घर से मिला था 86.5 ग्राम गांजा

Updated: Nov 23, 2020, 09:33 PM IST

Photo Courtesy: Mid Day
Photo Courtesy: Mid Day

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोर्ट ने ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ज़मानत दे दी है। NCB ने दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया था। भारती और हर्ष को ज़मानत नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज कोर्ट से मिली है। मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दोनों को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। उन पर धारा 20(b)(ii)(A) और NDPS1985 के तहत आरोप लगाए गए थे।  रविवार को ही दोनों की पेशी NDPS कोर्ट में हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 4 दिसंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। आपको बता दें कि दोनों को अलग-अलग जेलों में रखा गया था। भारती सिंह कल्याण जेल में थीं जबकि हर्ष  तलोजा जेल में रखा गया था।

NCB  कोर्ट ने दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजते हुए कहा था कि इनके यहां मिले गांजे की मात्रा कम है, यह सिर्फ उपयोग का केस है, इसलिए पुलिस कस्टडी की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि जिन धाराओं के तहत दोनों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें केवल एक साल की सजा का प्रावधान है, ऐसे में रिमांड की जरूरत नहीं हैं। 

NCB  ने भारती सिंह के तीन ठिकानों पर छापा मारा था। भारती के घर और प्रोडक्शन ऑफिस पड़ताल की गई थी। भारती के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। एक ड्रग पैडलर ने पूछताछ के दौरान भारती और हर्ष का नाम लिया था। जिसके बाद NCB ने उनके घरों पर छापेमारी की थी। शनिवार को दोनों के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा के घरों और दफ्तर में छापा मारा गया था। दोनों के स्टाफ से भी पूछताछ हुई थी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भारती और हर्ष ने गांजा लेने की बात कबूल की थी।  रविवार को कोर्ट में पेशी से पहले भारती और हर्ष का मेडिकल भी करवाया गया था। 

NCB ने पिछले कुछ अरसे में फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के खिलाफ या तो कार्रवाई की है या उनसे पूछताछ की गई है। इनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुल प्रीत, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: फिल्मी हस्तियों को पकड़कर ड्रग्स माफिया को बचा रही है NCB, महाराष्ट्र के मंत्री का संगीन आरोप

दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की जांच मुंबई पुलिस के हाथ से छीनकर पहले तो सीबीआई को दी गई और उसके बाद ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी इस मामले की जांच में लाया गया। सीबीआई और ईडी की जांच में तो अब तक कुछ नहीं निकला, लेकिन एनसीबी की टीम सुशांत की मौत में ड्रग्स का एंगिल तलाशते-तलाशते इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ड्रग पैडलर्स के कनेक्शन की जांच करने में जुट गई है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने तो कल यह आरोप भी लगा दिया कि एनसीबी के लोग दरअसल बॉलीवुड के पीछे पड़ने की आड़ में ड्रग तस्करों को बचाने का काम कर रहे हैं।