जेल में कांग्रेस विधायकों की भूख हड़ताल

कोरोना में किसानों और मजदूरों की समस्‍याएं बताने आ रहे थे भोपाल

Publish: May 14, 2020, 01:26 AM IST

कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चावला ने महामारी कोरोना के चलते किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर आज सुबह उज्जैन से भोपाल तक की पदयात्रा आरंभ की। यह पदयात्रा महाकाल शिखर दर्शन कर शुरू की गई। विधायकों ने कहा कि वे भोपाल जा कर राज्यपाल को पत्र देंगे तथा मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा को पीले चावल देकर मालवा का हाल जानने के लिए आमंत्रण देंगे। वे इन नेताओं से मांग करेंगे कि क्षेत्र को कोरोना से निपटने के लिए अधिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं। पुलिस ने दोनों विधायकों महेश परमार और मनोज चावला सहित वीरेंद्र सिंह, निजाम काजी, सोनू शर्मा, अजीत सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन जेल भेज दिया है। *उज्जैन से भोपाल तक की पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चालवा को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसा उज्जैन जेल भेज में सभी ने पुलिस व सरकार की तानाशाही के विरोध में भूख हड़ताल शुरु कर दी है।

गिरफ्तारी तानाशाही, रिहा करें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि किसान एवं मज़दूर भाइयों की समस्याओं की निरंतर अनदेखी कर रही शिवराज सरकार को जगाने के लिये पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उज्जैन से भोपाल तक शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा पर निकले हमारे कांग्रेस के दो विधायक महेश परमार व मनोज चावला को गिरफ़्तार कर जेल भेजने का शिवराज सरकार का कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन, तानाशाही व दमनकारी पूर्ण कदम है। उन्हें अविलंब रिहा किया जाए व सरकार किसानो एवं मज़दूरों की समस्याओं का हल करे।