MP : मित्तल और इंदोरा कांग्रेस के प्रभारी सचिव
एमपी में उपचुनाव के पहले कांग्रेस ने संगठन के स्तर परिवर्तन किए हैं।

एमपी में उपचुनाव के पहले कांग्रेस ने संगठन के स्तर परिवर्तन किए हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीपी मित्तल और कुलदीप इंदोरा को एमपी का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। वर्तमान में यह कार्य देख रहे वर्षा गायकवाड़ और हर्षवर्धन सपकाल को एआईसीसी सेक्रेटरी के पद से मुक्त कर दिया गया है। सुधांशु त्रिपाठी और संजय कपूर मप्र के प्रभारी सचिव बने रहेंगे।
Click वासनिक एमपी के प्रभारी महासचिव
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया। गौरतलब है कि इसके पहले मुकुल वासनिक को एमपी का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है।