देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में आए 6,050 नए मामले, एक्टिव मामले 28 हजार के पार

कोरोना केस में बढ़ोतरी के लिए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है

Updated: Apr 07, 2023, 11:46 AM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना असली रूप दिखाने लगा है। शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना वायरस के 6050 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 13 फीसदी अधिक केस सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों में देशवासियों की चिंता बढ़ा दी है।

संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ एक्टिव मामले भी बढ़ने लगे हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 28,303 एक्टिव मामले हैं। एक दिन पहले इसकी संख्या 2500 थी। देश में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 3.39 फीसदी पहुंच गई है। चिंता की बात तो यह है कि गुरुवार को कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत भी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन राज्यों को लेकर हालात ज्यादा चिंताजनक हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं। इन राज्यों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले लगातर बढ़ रहे हैं। केरल में तो एक्टिव मामले 9422 तक पहुंच गए है।

शुक्रवार को जारी डाटा के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 मरीज रिकवर हो चुके हैं। टीकाकरण की बात करें तो गुरुवार को 2334 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसके साथ ही देश में भर में अब तक 2.20 अरब वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में 16 जनवरी, 2021 को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।