24 घंटों में आए सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

देश मे पिछले 24 घण्टों में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 1752 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोविड 19 का ये अब तक का उच्चतम आंकड़ा है।

Publish: Apr 25, 2020, 10:37 AM IST

देश मे पिछले 24 घण्टों में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 1752 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोविड 19 का ये अब तक का उच्चतम आंकड़ा है। इससे पहले भारत में एक दिन में कोविड 19 के इतने अधिक मामले सामने नहीं आये थे। शुक्रवार को सामने आए 1752 मामलों के साथ ही देश मे कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 23,452 पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 723 हो गई है। अब तक इस महामारी से 4813 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले आज एक प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 28 दिनों में 15 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

इस बीच सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश मे लॉक डाउन की घोषणा सही समय पर की गई थी। अगर सही समय पर ये कदम नहीं उठाया गया होता तो तो अब तक भारत मे कोविड 19 के 1 लाख तक मामले सामने आ सकते थे। अधिकारियों ने कहा है कि देश मे कोरोना वायरस का प्रकोप नियंत्रण में है और इसका श्रेय लॉक डाउन के क्रियान्वयन, कंटेन्मेंट उपायों और तगड़े नेटवर्क को जाता है।

जॉन हॉपकिन्स की टैली के अनुसार दुनिया भर में अब तक 2.7 मिलियन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं और 1,90,985 लोगों की मौत हो गई है। हॉपकिन्स की टैली में  अमेरिका पहले नंबर पर है, यहां अब तक 8,69,000 कोरोना पॉजिटिव केस हैं और 49,954 लोगों की मौत हुई है। जबकि, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157 और फ्रांस में 21,856 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है।