MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य, 36 लाख 94 हजार मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना
साल 2024-25 में प्रदेश में 1,27,740 हेक्टेयर में टमाटर की खेती हुई है, जिसमें लगभग 36 लाख 94 हजार मीट्रिक टन टमाटर उत्पादन होने की संभावना है।

भोपाल। भारत में बागवानी फसलों और खासकर सब्जी उत्पादन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। कई राज्य इसमें तेजी से आगे भी बढ़ रहे हैं। ऐसी ही राह मध्य प्रदेश ने अपनाई है और यह सब्जी उत्पादन के मामले में देश में तीसरे नंबर पर है। वहीं, यह राज्य टमाटर सहित कुछ अन्य सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है।
प्रदेश में साल 2024-25 में एक लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की गई है। इसमें 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन का उत्पादन संभावित है। बीते 4 साल में प्रदेश में टमाटर के रकबे में 16 हजार 776 हेक्टेयर का इजाफा हुआ है।
साल 21-22 में प्रदेश में एक लाख 10 हजार 964 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की गई थी, जो साल 2024-25 में बढ़कर 1 लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर हो गई है। यह बाजार में टमाटर की मांग और प्रदेश के टमाटर की पहचान का ही परिणाम है।
मध्य प्रदेश के टमाटर की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में मांग काफी ज्यादा है। किसानों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का परिणाम है कि टमाटर का उत्पादन सब्जियों में सर्वाधिक 28.92 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है। प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की औसत उत्पादकता 15.02 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है।
राज्य में टमाटर का सर्वाधिक उत्पादन अनूपपुर जिले में हो रही है। अनूपपुर के 15 हजार किसानों ने टमाटर की खेती कर एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन टमाटर की रिकॉर्ड पैदावार की है। जिले के तीन प्रमुख क्लस्टर जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में टमाटर की खेती व्यापक रूप से की जा रही है। इससे लगभग 15,500 किसान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। जिले में हाइब्रिड एवं स्थानीय किस्मों के टमाटर की खेती की जा रही है।