भारत में कोरोना पॉजिटिव 14,378

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है.

Publish: Apr 19, 2020, 02:03 AM IST

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है. जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है. आज गुजरात में 176, राजस्थान में 41, आंध्र प्रदेश में 31 और महाराष्ट्र के नागपुर में चार नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र अब भी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 3855 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कोरोना के इन कुल केसों में से 3323 केस एक्टिव हैं और 331 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 201 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 1821 मामलों में 1707 एक्टिव केस हैं. कोविड-19 महामारी से जहां 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 72 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार शनिवार को एयर इंडिया का बी-787 विमान चीन से मेडिकल इक्विपमेंट्स लाने के लिए रवाना हो गया है. वहीं आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया.