Coronavirus India : 24 घंटे में 40 हज़ार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Covid deaths in India : एक दिन में 543 लोगों ने गंवाई अपनी जान, अबतक कुल 10 लाख 77 हजार 618 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें 26,816 लोगों की मौत हुई

Publish: Jul 19, 2020, 11:29 PM IST

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 38,902 मामले आने के साथ कुल आंकड़ा पौने ग्यारह लाख पर पहुंच गया है। वहीं पिछले एक दिन में 543 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में अबतक कुल 10 लाख 77 हजार 618 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 26,816 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख 73 हजार 379 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 6 लाख 77 हजार 423 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं।

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 26,816 लोगों की जानें ली हैं। वहीं देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63 फीसदी तक जा पहुंचा है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देशभर में कोरोना टेस्टिंग में तेजी से बढ़ोतरी की गई है। आईसीएमआर द्वारा रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3 लाख 58 हजार से ज्यादा सैंपल जांचें गए हैं। देशभर में 18 जून तक कुल 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 सैंपल की जांच हुई है। 

दुनियाभर में इस महामारी से अबतक 1 करोड़ 44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 6 लाख 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 100 घंटों में विश्वभर में 10 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका में 38 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें तकरीबन एक लाख 43 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील में संक्रमितों का संख्या 20 लाख 75 हजार से ज्यादा है वहीं 78 हजार से ज्यादा मौतें हुई है।