CTET Exams: अगले साल 31 जनवरी को होगी CTET की परीक्षा, CBSE ने किया एलान
CTET की परीक्षा पहले 5 जुलाई को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा को अनिश्चितकाल काल के लिए टाल दिया गया था

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष जनवरी महीने की 31 तारीख को होगा। हालांकि पहले यह परीक्षा इसी वर्ष 5 जुलाई को होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए जनवरी महीने में होने वाली परीक्षा के लिए नए केंद्रों को जोड़ा गया है। लखीमपुर, बेगुसराय, पूर्णिया, रोहतास जैसे शहरों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने की योजना है। परीक्षार्थी नए शहरों की सूची सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।
दरअसल कोरोना के कारण बहुतेरे परीक्षार्थी ऐसे हैं जो अब किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं। ऐसे में उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नए परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए अभ्यर्थियों को 7 नवंबर से 16 नवंबर तक का समय दिया गया है। परीक्षार्थी निर्धारित अवधि में ऑनलाइन अपने केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं।
CBSE ने साफ किया है कि परीक्षार्थियों को उनके द्वारा चुने गए शहरों में ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जाएगी, लेकिन यदि विशेष परिस्थितियों में उन्हें चुने गए शहरों के अलावा किसी दूसरे शहर में जाकर परीक्षा देने की नौबत भी आ सकती है।