ऑस्कर में पहुंची भोपाल में बनी फिल्म होमबाउंड, CM ने बताया प्रदेश के लिए गौरव का क्षण
भोपाल में शूट हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि चुना गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया। नई फिल्म टूरिज्म नीति 2025 को भी इस उपलब्धि के साथ जोड़ा जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी और करण जौहर द्वारा प्रस्तुत फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि चुना गया है। यह फिल्म पूरी तरह भोपाल और उसके आसपास फिल्माई गई है, जिससे प्रदेश का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा है। इससे पहले लापता लेडिज भी ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट हुई थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म के ऑस्कर नामांकन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न सिर्फ फिल्म जगत बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि होमबाउंड मध्यप्रदेश की नई पहचान साबित होगी।
यह भी पढ़ें:Asia Cup 2025 में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराया
इस फिल्म के ऑस्कर्स में पहुंचने के साथ ही राज्य सरकार की नई फिल्म टूरिज्म नीति 2025 भी सुर्खियों में है। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाना है। इसमें फिल्मों की अनुमति और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। साथ ही प्रदेश में शूटिंग करने वाले प्रोडक्शन हाउस को वित्तीय प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया गया है।
फिल्म होमबाउंड की खासियत यह है कि इसे पूरी तरह भोपाल और आसपास की लोकेशंस पर शूट किया गया है। धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर और करण जौहर जैसे नाम जुड़ने से फिल्म को अतिरिक्त पहचान मिली है। पिछले साल भारत में बनी लापता लेडिज भी ऑस्कर तक पहुंचने में सफल तो रही थी लेकिन जीत नहीं सकी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्कर की दौड़ में यह फिल्म क्या कमाल दिखाती है।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सभी नए सितारें दिखाई देने वाले हैं। इसमें ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा, रीम शेख, और हर्षिका परमार जैसे युवा कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और अधिक चर्चित बना दिया है। साथ ही इन युवा अभिनेताओं की अदाकारी देखने के लिए दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।