Cyclone Amphan: उत्तरी 24 परगना में भारी बारिश
cyclone update: 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में सबसे भीषण चक्रवाती तूफान

सुपर साइक्लोन अर्थात महाचक्रवात के रूप में तब्दील हो चुके अम्फान चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भारी बारिश हुई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि करीब तीन लाख लोगों को बचाव अभियान के तहत राहत केंद्रों में रखा गया है.
West Bengal: North 24 Parganas district receives heavy rainfall. #AmphanCyclone pic.twitter.com/ZG34Mlrz2W
— ANI (@ANI) May 19, 2020
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यह महाचक्रवात 1999 के बाद से बंगाल की खाड़ी में उठा सबसे भीषण चक्रवाती तूफान है. मौसम विभाग ने बताया कि इस समय इसकी रफ्तार 200 से 240 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उत्तर उत्तरपश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि सुंदरबन के साथ पश्चिम बंगाल के उत्तरी और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापोर जिले पर इस चक्रवात का सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है, वहीं कोलकाता, हुगली, हावड़ा और पश्चिमी मिदनापोर में 100 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
उधर एनडीआरएफ ने जानकारी दी है कि ओडिशा में 15 और पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है. वहीं दो टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. इसके साथ ही बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि हम एक साथ दो चुनौतियों का सामना कर रहे हैं- कोविड 19 और अम्फान चक्रवात.
15 teams are deployed in Odisha. They are carrying out awareness drives, communication drives, and evacuation. 19 teams are deployed in West Bengal, 2 in standby there. We are facing a dual challenge right now - #COVID19 and cyclone: NDRF Chief SN Pradhan #AmphanCyclone pic.twitter.com/usWqxAeghs
— ANI (@ANI) May 19, 2020
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यह महाचक्रवात 20 मई को शाम को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच टकराएगा. यह इलाका सुंदरबन के पास है और इससे यहां भारी नुकसान होने की आशंका है.