अमरवाड़ा में मतदान कल, BJP प्रत्याशी पर लगे शराब बांटने के आरोप, GGP कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी शोर थम गया है। बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह आमने-सामने हैं। दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को थम गया। मंगलवार को प्रत्याशी बगैर शोर शराबे के डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे। वहीं, बुधवार यानी की कल अमरवाड़ा विधानसभा के 332 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। चुनाव पूर्व यहां भाजपा उम्मीदवार पर पैसे और शराब बांटने के आरोप लगे हैं।
अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने कहा कि भाजपा गांव-गांव जाकर शराब बांट रही है और उनके कार्यकताओं ने रंगे हाथों पकड़ा है। उसमें एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें चार पेटी देशी शराब देखा जा सकता है। GGP प्रत्याशी के मुताबिक सोमवार रात 11:30 बजे ग्राम ओझल ढाना, थाना बटका खापा में उसे बांटा जा रहा था।
तत्काल संज्ञान लिया जाए @ncsthq @VTankha @KapilSibal @aajtak @BBCHindi @DrMohanYadav51 @roat_mla @BhimArmyChief @BansalNewsMPCG @DainikBhaskar @akanshathakur7 @BAPSpeak @digvijaya_28 @OfficeOfKNath @INCIndia @INCMP @RahulGandhi @Ranjeetfarmer @DrRohinighavari @HansrajMeena https://t.co/GUULuXOKul
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) July 9, 2024
बता दें कि बीजेपी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस के बीजेपी में आए बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा हुआ है। शाह को जिताने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी के कई दिग्गजों ने चुनावी रैलियां की और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की।
कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के समर्थन में कांग्रेस नेताओं नेताओं ने भी पूरा दम-खम लगा दिया है।पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई दिग्गजों ने धीरन शाह के समर्थन में चुनावी प्रचार किया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया।