जहांगीराबाद बाजार में युवक ने महिला पर फेंकी पेशाब, भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने भेजा जेल

भोपाल के जहांगीराबाद बाजार में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने पॉलीथिन में भरी पेशाब 26 वर्षीय महिला पर फेंक दी।

Updated: Dec 27, 2024, 04:19 PM IST

भोपाल| जहांगीराबाद बाजार में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने पॉलीथिन में भरी पेशाब 26 वर्षीय महिला पर फेंक दी। महिला अपने रिश्तेदारों के साथ चाट खाने बाजार आई थी। जब महिला ने इस घटना का विरोध किया और शोर मचाया, तो वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम निसार अली उर्फ अनवर हुसैन है, जो जहांगीराबाद क्षेत्र में ही रहता है और खुद को वकील बताने का दावा करता था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढे़ं: करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ED की रेड, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में तलाशी

घटना बुधवार की है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें लोग आरोपी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, निसार ने पहले पॉलीथिन में पेशाब भरी और फिर उसे महिला पर फेंका। इस घटना ने बाजार में मौजूद लोगों को आक्रोशित कर दिया।

थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।