दिल्ली विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित, कोरोना के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला

दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे टालने का फैसला किया है

Publish: May 02, 2021, 12:11 PM IST

Photo Courtesy: The Telegraph
Photo Courtesy: The Telegraph

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। अन्तिम वर्ष के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं। लेकिन अब इसे जून तक के लिए टाल दिया गया है। अब ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को टालने का फैसला कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर लिया है। अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं अब 1 जून से शुरू होगी। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं ओपन फॉर्मेट से होगी। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा है कि शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक हुई थी। जिसमें कुलपति, विभाध्यक्षों और डीन की बैठक हुई थी। इसी बैठक में परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया।