तमिलनाडु में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही भूकंप की तीव्रता

भूकंप के केंद्र वेल्लोर से साठ किलोमीटर की दूरी पर था, इस भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान और जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं आई है

Publish: Nov 29, 2021, 01:30 AM IST

चेन्नई। सोमवार तड़के भूकंप के झटके के कारण तमिलनाडु के लोग दहशत में आए गए। सुबह करीब 4 बजकर 17 मिनट पर तमिलनाडु में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस वजह से नींद की आगोश में कैद लोग अचानक जग गए। भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में ला दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के केंद्र वेल्लोर से साठ किलोमीटर की दूरी पर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। तीव्र भूकंप न होने के कारण अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं आई है। 

जिस वक्त तमिलनाडु में भूकंप के झटके महसूस किए गए, उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को भूकंप आने का आभास नहीं हुआ। हालांकि कुछ लोग भूकंप का झटका महसूस होते ही अपने घरों से बाहर निकल आए। सुबह सुबह भूकंप के झटकों के कारण लोगों के मन में भय व्याप्त हो गया। बीते कुछ दिनों में दक्षिण भारत में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।