पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किया था बीना रिफाइनरी का उद्घाटन, कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं थी। उनका भाषण राजनीतिक विद्वेष से भरा हुआ था। उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कई तरह की हल्की बातें कही: जयराम रमेश

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। पीएम मोदी के इस दौरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि जिस बीना रिफाइनरी में पीएम भाषण दे रहे थे उसका उद्घाटन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की थी।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री बीना में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लेकिन इस अवसर पर उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं थी। उनका भाषण राजनीतिक विद्वेष से भरा हुआ था। उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कई तरह की हल्की बातें कही।'
प्रधानमंत्री बीना में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लेकिन इस अवसर पर उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं थी। उनका भाषण राजनीतिक विद्वेष से भरा हुआ था। उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कई तरह की हल्की बातें कही।…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2023
जयराम रमेश ने आगे लिखा, 'पीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार से पहले बुंदेलखंड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल गांधी की पहल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 7200 करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज दिया था। जिस बीना रिफाइनरी से जुड़े कार्यक्रम में वह भाषण दे रहे थे उसका भूमि पूजन 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के समय हुआ था और उसका उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किया था। मैं फिर से दोहरा रहा हूं—प्रधानमंत्री ग़लती से भी सच नहीं बोल सकते।'