उत्तराखंड में बारिश के कारण उफान पर गंगा, किनारे पर रहने वाले लोगों को हटाया गया, लैंड स्लाइड से हाईवे ब्लॉक
बद्रीनाथ-विष्णु प्रयाग नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड के कारण सड़क ब्लॉक हो गई है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।

देहरादून। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण रविवार को ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी का जलस्तर त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल तक पहुंचने पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया और उन्हें रात में घाटों पर जाने से बचने की सलाह दी।
देहरादून के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लोकजीत ने कहा कि पुलिस लगातार प्रशासन के संपर्क में है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को विस्थापित कर दिया गया है। एसपी ने मीडिया को बताया, 'जल स्तर बढ़ने का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका था। हम प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क में हैं। पुलिस भी आवश्यक कार्यवाही कर रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को विस्थापित कर दिया गया है। लोगों को नदी किनारे जाने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।'
उत्तराखंड के गढ़वाल डिवीजन में भारी बारिश के चलते आज चार धाम यात्रा भी रोक दी गई है। बद्रीनाथ-विष्णु प्रयाग नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड के कारण सड़क ब्लॉक हो गई है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कई जगहों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। कुमाऊं क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में रविवार को उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और उत्तरकाशी जिलों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।