गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम ने दिया विधानसभा से इस्तीफा, TMC में हो सकते हैं शामिल
गोवा कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है, बताया जा रहा है कि 40 साल कांग्रेस में रहने के बाद अब वे टीएमसी जॉइन करेंगे

पणजी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गोवा कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पहले उन्होंने बंगाल सीएम की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में माना जा रहा की वे जल्द ही टीएमसी का दामन थामने वाले हैं।
विधानसभा अध्यक्ष को विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद लुइजिन्हो फलेरियो ने ट्वीट किया, 'मैंने नावेलिम में अपने समर्थकों से बातचीत की, वे मेरे परिवार के हिस्सा हैं। एक नई शुरुआत के पहले उनका आशीर्वाद लेना महत्वपूर्ण था। मैं बूढ़ा भले हो सकता हूं, लेकिन मेरा खून जवान है। मैं चीजों को बदलने के लिए दृढ़ हूं। आइए गोवावासियों की पीड़ा को समाप्त करें और गोवा में एक नया सवेरा लाएं।'
I interacted with my constituents from Navelim; they are my family, and it was important to me to seek their blessings for a #NewBeginning. I might be old, but my blood is young. I am determined to change things. Let's end this suffering of #Goans and bring a new dawn in #Goa. pic.twitter.com/mHbaZLAS2q
— Luizinho Faleiro (@luizinhofaleiro) September 27, 2021
इसके पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ममता को स्ट्रीट फाइटर बताते हुए उनकी जमकर तारीफें की। पूर्व सीएम ने कहा, 'टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का फॉर्मूला सफल हुआ। बीजेपी के पास सीबीआई, ईडी और तमाम संस्थाएं थी, फिर भी ममता बनर्जी ने जीत दर्ज की। वह एक जमीनी नेता हैं और बीजेपी के खिलाफ सबसे उपयुक्त हैं।'
यह भी पढ़ें: RSS के मुखपत्र ने अमेज़न को बताया ईस्ट इंडिया कंपनी, भारतीय बाज़ार पर एकाधिकार करने का लगाया आरोप
बता दें कि पश्चिम बंगाल में एकतरफा जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी का विस्तार शुरू कर दिया है। हाल ही में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने घोषणा की है कि त्रिपुरा और असम के अलावा टीएमसी अब गोवा में भी कदम रखेगी। गोवा में राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए टीएमसी ने कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में लेना शुरू कर दिया है। इसके पहले कांग्रेस नेतृ सुष्मिता देव ने भी टीएमसी का दामन थामा था।