दूसरे राज्‍य से वापसी के लिए चलेगी ‍विशेष ट्रेन

सरकार ने प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलने का फ़ैसला किया है।

Publish: May 02, 2020, 07:43 AM IST

Photo courtesy : latestly
Photo courtesy : latestly

देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को अब घर जाने की अनुमति मिल गई है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों से फंसे हुए लोग अपने घर जा सकेंगे। जबकि मंत्रालय ने इससे पहले के अपने आदेश में इस तरह का परिवहन केवल बसों से करने को ही कहा था।
गृह मंत्रालय के आज आये आदेश में कहा गया है कि रेल मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। गृह मंत्रालय के इस आदेश के तुरंत बाद रेल मंत्रालय ने स्टेशन तथा रेलगाड़ियों के भीतर सोशल डिस्टेसिंग के मानदंडों का पालन करने के लिए एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। टिकटों की बिक्री पर जल्दी ही निर्देश मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर सरकार ने प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने का फ़ैसला किया है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण देशभर में लागू लॉक डाउन के चलते बड़ी संख्या में लोग देश के दूसरे हिस्सों में फंस गए थे। रेल मंत्रालय ने कहा है कि ये विशेष ट्रेनें मानक प्रोटोकॉल के तहत दोनों सम्बंधित राज्य सरकारों ( यात्रियों को भेजने वाले और प्राप्त करने वाले) के अनुरोध पर एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच चलेंगी। साथ ही रेलवे और दोनों राज्य सरकारें समन्वय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगी।
इन यात्रियों की जांच भेजने वाले राज्यों द्वारा की जाएगी और कोविड 19 का कोई लक्षण नहीं मिलने पर ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इन यात्रियों को सेनेटाइज बसों में रेलवे स्टेशन पर लाना होगा। सोशल डिस्टेसिंग के अलावा सभी यात्रियों को मास्क का उपयोग करना होगा। भेजने वाले राज्यों द्वारा इन यात्रियों के भोजन पानी का प्रबंध किया जाएगा। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वालों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अपने गंतव्य वाले राज्य में पहुंचने पर वहां की राज्य सरकार इन यात्रियों की स्क्रीनिंग, क़वारन्टीन और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करेगी। यात्रियों की आगे की यात्रा का प्रबंध भी सम्बंधित राज्य सरकार करेगी।
रेल मंत्रालय द्वारा तेलंगाना से झारखण्ड के करीब 1225 प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा के कुछ ही घण्टे बाद यह घोषणा की गई है। ये ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखण्ड के हटिया के बीच आज चलाई गई है।