विजय शाह के विरुद्ध भोपाल में महिला कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, मंत्री का घर घेरने जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका

भोपाल में मंत्री विजय शाह के बंगले पर प्रदर्शन करने जा रही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है। वे हाथ में सोफिया कुरैशी के पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रही हैं।

Updated: May 15, 2025, 04:49 PM IST

भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध बीजेपी मंत्री विजय शाह के बयान ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। देशभर में लोग शाह को तत्काल मंत्री पद और भाजपा से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सत्ताधारी दल कोई कार्रवाई करने की बजाए मंत्री शाह को बचाने में जुटी है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में एक बार फिर महिला कांग्रेस ने शाह के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया।

मंत्री विजय शाह के बंगले पर प्रदर्शन करने जा रही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उमा भारती के आवास में पास रोक लिया है। वे हाथ में सोफिया कुरैशी के पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रही हैं। श्यामला हिल्स स्थित उनके बंगले पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बड़ी संख्या में बैरिकेडिंग भी की गई है, ताकि महिलाओं को मंत्री के घर तक जाने से रोक दिया जाए।

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि, 'हमारे साथ खड़ी एक-एक बहन सोफिया कुरैशी है। क्या वो आतंकवादी है? क्या हम पाकिस्तानी हैं?
हम कहना चाहते हैं कि विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए। उन्हें पार्टी से भी निकालना चाहिए ताकि महिलाओं और सेना का सम्मान बरकरार रहे।'

मंत्री शाह के बयान के विरुद्ध कांग्रेस ने महू में भी धरना दिया। महू में ही मंच से उन्होंने यह शर्मनाक बयान दिया रह। मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि जब देश के 140 करोड़ देशवासी एकजुट है। सभी पाकिस्तान के विरोध में हैं। ऐसे समय में मंत्री विजय शाह का शर्मनाक बयान देना भाजपा के चार चरित्र को बताता है। भाजपा नकली राष्ट्रवादी है। यदि असली होती तो विजय शाह का इस्तीफा होता एवं उन्हें पार्टी से भी बाहर कर दिया जाता।

कांग्रेस विधायक इस मामले में शुक्रवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस के विधायक कल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उनसे ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करेंगे।

वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा ने कहा है कि यदि विजय शाह की अपील सर्वोच्च अदालत में मेंशन हुई और उस पर सुनवाई हुई तो तन्खा स्वयं और कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह और केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे।