कोरोना ने फिर पकड़ी अपनी रफ्तार, 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आए सामने

सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, यहां 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं

Publish: Aug 26, 2021, 05:33 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना मामलों में हुई अचानक वृद्धि ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में 46 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिस वजह से एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की आहट होने लगी है। 

कोरोना मामलों में हुई अचानक वृद्धि में केरल की स्थिति सबसे चिंताजनक है। केरल में एक दिन के भीतर कोरोना के कुल 31 हजार 445 मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से कोरोना के मामलों में संक्रमण के 70 फीसदी मामले अकेले केरल से दर्ज किए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र में 5,031, आंध्र प्रदेश में 1,601, तमिलनाडू में 1,573 और कर्नाटक में 1,224 मामले सामने आए हैं। 

पिछले 24 घंटे में देश भर में संक्रमण के कुल 46,164 मामले सामने आए हैं। जबकि 607 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। हालांकि 34,159 लोग ठीक हो कर अपने घर भी लौट आए हैं।

 देश भर में इस समय कोरोना के 3,33,725 एक्टिव मामले हैं। अब तक तीन करोड़ 25 लाख से अधिक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि तीन करोड़ 17 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के लिहाज से देश भर में कोरोना के कारण अब तक 4,36,365 लोगों की मौत हुई है।