17 मई के बाद क्या होगा?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को लॉकडाउन की अवधि का आंकलन करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि इस बैठक में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि 17 मई के बाद क्या? 17 मई के बाद कैसे होगा? भारत सरकार यह तय करने के लिए कौन सा मापदंड अपना रही है कि लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा।
बैठक में उनकी बात का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'जैसा कि सोनिया जी ने कहा है कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन -3 के बाद क्या होगा?’
Smt. Sonia Gandhis says,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 6, 2020
”After May 17th, What? and After May 17th, How?”
“...what criteria is GOI using to judge how long the lockdown is to continue....”
किसानों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि हम अपने किसानों खासकर पंजाब और हरियाणा के किसानों का धन्यवाद करते हैं कि जिन्होंने तमाम दिक्कतों के बावजूद गेंहू की शानदार उपज पैदा करते हुए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है।
सुरजेवाला के अनुसार बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता तब तक राज्य और देश कैसे चलेगा? हमें 10 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। राज्यों ने प्रधानमंत्री से पैकेज के लिए लगातार आग्रह किया है, लेकिन हमें अब तक भारत सरकार से कुछ नहीं पता चला।'
सोनिया गांधी ने कहा कि देश् में अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमें किसानों खासकर पंजाब और हरियाणा के किसानों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए।