भारतीयों को लाने के लिए भेजे 3 जहाज

केंद्र सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम 7 मई से शुरू कर रही है।

Publish: May 06, 2020, 03:46 AM IST

हजारों भारतीय नागरिक कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे हैं। जिन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना तैयार की है। आगामी हफ्ते में 14,800 लोगों को वापस लाने के लिए करीब 64 फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी।  इस योजना की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। ये विशेष उड़ानें अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भेजी जाएंगी। इन विशेष फ्लाइट्स में 200 से 300 यात्रियों को ही बैठने की परमीशन मिलेगी। इनमें से अधिकतर उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित होंगी। वहीं मालदीव और यूएई में फंसे भारतीयों को लाने के लिए  नौसेना ने अपने तीन जहाज आईएनएस मागर, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दुल को सोमवार रात ही रवाना कर दिया है

भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। गृह मंत्रालय के अनुसार केवल उन लोगों को यात्रा की अनुमति मिलेगी, जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं होगा। भारत आने के बाद जरूरी जांच होगी और उन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया जाएगा। साथ ही उन्हें वापस आने पर सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।