ISRO ने फिर रचा इतिहास, 36 सेटेलाइट के साथ लॉन्च किया देश का सबसे बड़ा रॉकेट LVM3

साढ़े 43 मीटर लंबा इसरो का ये रॉकेट ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ।

Updated: Mar 26, 2023, 11:50 AM IST

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च कर दिया है। यह 36 उपग्रह ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (वनवेब) के हैं। एलवीएम3-एम3 इसरो का सबसे भारी लिफ्ट रॉकेट है। कुछ ही देर बाद इसरो ने बताया कि एलवीएम3-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन के तहत 36 उपग्रहों को उनकी तय कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन है। इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। इसरो ने ट्वीट कर इस मिशन के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी। 

यह भी पढ़ें: 2022 में 13 क्रिकेट मैच हुए फिक्स, 1200 करोड़ से अधिक आईपीएल का बेटिंग टर्नओवर

दरअसल ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप कंपनी ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से 72 उपग्रह लॉन्च करने का करार किया था। इसमें 23 अक्टूबर 2022 को 23 उपग्रह इसरो पहले ही ल़ॉन्च कर चुका है  आज बाकी 23 उपग्रहण तय कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

LVM3 रॉकेट 8000 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को ले जाने की क्षमता वाले सबसे भारी उपग्रहों में से एक बताया जा रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, ये मिशन वनवेब के 36 सैटेलाइट के साथ सबसे भारी पेलोड ले गया है, जो 5,796 किलोग्राम के पेलोड के साथ पहला भारतीय रॉकेट बन गया है।