टीकमगढ़: तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास, युवक ने BJP MLA के भतीजे पर लगाया धमकाने का आरोप
टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील परिसर में एक युवक ने डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। हल्के साहू ने भाजपा नेता अतुल खटीक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे हैं।

टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील परिसर में एक युवक ने डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है, जिसमें देखा गया कि युवक हल्के साहू खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास कर रहा था। तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी और पुलिस ने तत्काल स्थिति संभाली और हल्के साहू को पानी डालकर शांत किया।
हल्के साहू का कहना है कि वह नगर के वार्ड-13 में रहता है और उसके मकान के सामने जनपद पंचायत अध्यक्ष शिल्पी खटीक के पति और भाजपा नेता अतुल खटीक शासकीय भूमि पर मकान का निर्माण कर रहे हैं। हल्के का दावा है कि उसने इस अवैध कब्जे की शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत दर्ज कराने के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह अत्यधिक तनाव में है और अंततः आत्मदाह का प्रयास करने पर मजबूर हो गया। हल्के साहू ने भाजपा नेता अतुल खटीक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे हैं और इस वजह से प्रशासन उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा है।
इस मामले में अतुल खटीक ने कहा कि जिस भूमि को लेकर विवाद है, वह आबादी क्षेत्र में स्थित है और उनके पिता का उस पर लंबे समय से कब्जा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हल्के साहू ने वहां पर अपना मकान बना लिया है और अब बची हुई जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि हल्के साहू ने अपने मामले में दबाव बनाने के उद्देश्य से आत्मदाह का प्रयास किया। और इसे कानून के खिलाफ मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले में सीएमओ दिलीप पाठक ने जानकारी दी कि 23 अक्टूबर को हल्के साहू ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अतुल खटीक को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। मामले की जांच जारी है, और संबंधित अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी ने इसे नगरीय क्षेत्र का मामला बताया है और कहा कि सीएमओ द्वारा पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है।