MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, 110 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। करीब 1 लाख 53 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे।
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम आयोग ने शनिवार को घोषित कर दिया। एग्जाम 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें करीब 1 लाख 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। प्रारंभिक में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।