जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार, बीजेपी का बड़ा ऐलान

भारत में उप राष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है, प्रत्याशी तय करने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ के नाम पर मुहर लगी

Updated: Jul 16, 2022, 03:23 PM IST

नई दिल्ली। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में शनिवार को यह फैसला लिया गया। राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड बैठक में सभी शामिल रहे। कई नामों पर चर्चा हुई। सभी नामों पर गौर करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम अपने किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का नाम आगे करते हैं। उन्होंने बहुत ही काम समय में राजस्थान हाई कोर्ट में एक प्रसिद्ध वकील के रूप में खुद को स्थापित किया था। वे पहली पीढ़ी के वकील हैं।'

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बने रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री

धनखड़ ने शनिवार शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसके बाद से ही उन्हें उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट की थी। इससे पहले बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर द्रौपदी मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो आदिवासी महिला हैं और झारखंड की गवर्नर रह चुकी हैं। वहीं विपक्ष ने साझा तौर पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है।