गांधी के विचारों को Quote कर BJP से जुड़ रहे हैं कांग्रेस नेता
BJP Politics : गांधी के विपरीत विचारधारा वाली पार्टी के साथ जुड़ने के लिए उन्हीं के कथन का इस्तेमाल

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा कांग्रेस पार्टी से बगावत करने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर दरअसल तीन नेताओं के ट्वीट्स का कोलाज है जिसमें कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं का ट्वीट है। इसमें कांग्रेस से बगावत करने वाली रायबरेली से विधायक अदिति सिंह, हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट का ट्वीट है। तीनों नेताओं ने पार्टी छोड़ने और बीजेपी जॉइन करने से पहले महात्मा गांधी के विचारों को पोस्ट किया है।
उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान तीनों राज्यों के तीन बड़े कांग्रेस नेताओं ने गांधी के विचारों को कोट कर बीजेपी का दामन पकड़ा है। उत्तरप्रदेश के रायबरेली से एमएलए अदिति सिंह ने कांग्रेस से बगावत करने के बाद ट्वीट कर कहा, 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।'
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
— Aditi Singh (@AditiSinghRBL) July 13, 2020
मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीजेपी जॉइन करने के पहले यही बातें कही थी और अब राजस्थान के सचिन पायलट ने भी पार्टी से बगावत करने के पहले गांधी के इसी विचार को कोट किया है।
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
अब सवाल यह उठता है कि गांधी के विपरीत विचारधारा वाली पार्टी के साथ जुड़ने के लिए उन्हीं का कोट इस्तेमाल करना कहां तक जायज है ? क्या यह गांधी के संदेशों का मजाक नहीं है ?