शराब के लिए जोखिम में जान

कई राज्यों में दुकानें खुलते ही शराब के लिए लोगों ने अपनी जान भी जोखिम में जान डाल दी। हर जगह खुल कर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।

Publish: May 05, 2020, 05:48 AM IST

line in korba, Chhattisgarh. photo courtesy  : patirka
line in korba, Chhattisgarh. photo courtesy : patirka

लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हुआ। चालीस दिन बाद पहली बार शराब की दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ खोला गया। मगर हर तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर शराब दुकानों के आगे भीड़ लगने के समाचार मिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए लेकिन इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला और लोगों ने सरकारी आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई। दुकान खुलने के पहले ही लंबी लंबी कतारें लग गईं। लोगों ने खुद की जान जोखिम में डाल कर शराब पाने के लिए धक्‍कामुक्‍की की। भीड़ को थामने के लिए पुलिस का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

दिल्ली में पुलिस ने भांजी लाठियां

देश की राजधानी दिल्ली में दुकानों के बाहर एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। कश्मीरी गेट समेत कई इलाकों में शराब की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं करोल बाग और चंदर नगर इलाके में दुकानें बंद करवानी पड़ीं। दिल्ली सरकार ने शराब की स्टैंडअलोन शॉप और कॉलोनी शॉप खोलने की इजाजत दी है।

बोरियों में शराब लेने पहुंचे लोग

वहीं उत्तर प्रदेश का भी कमोबेश यही हाल रहा। लखनऊ के प्रयागराज के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही उनके बाहर काफी लम्बी लाइनें लग गई। लोग बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें खरीदते नजर आए । कई खरीददार बोरियां लेकर खरीददारी करने पहुंचे थे। बेंगलुरु में शराब की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ दिखी। राज्य सरकार ने सुबह 9 से लेकर शाम 7 बजे तक ही शराब की बिक्री की अनुमति दी है, लोग तय समय से पहले ही दुकानों पर भीड़ लगाकर खड़े नजर आए

छत्‍तीसगढ़ में सुबह 8 बजे से कतार

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सुबह 8 से शराब की बिक्री शुरू हुई। जहां शराब दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। रायपुर,राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, दुर्ग, भिलाई, चरोदा, महासमुंद समेत कई जिलों में भी सोशल डिस्टेसिंग का दावा खोखला साबित हुआ। लोग दुकानों के बाहर धक्का-मुक्की करते नजर आए। प्रशासन की ओर से हर शराब दुकान के बाहर पुलिस की टीम तैनात थी। लेकिन स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर होती दिखी। करीब एक किलोमीटर तक की लाइन में लोग शराब खरीदने के लिए खड़े थे।