Crime in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ के बंगले के पास डबल मर्डर

UP Law and Order: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल, सरकारी बंगले में हुई दोनों की हत्या, पुलिस ने लूट का एंगल नकारा

Updated: Aug 30, 2020, 08:38 AM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास जैसे हाई सिक्योरिटी एरिया में एक सीनियर रेलवे ऑफिसर की पत्नी और बेटे की सरकारी बंगले के अंदर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या गोली मारकर की गई। पुलिस इस डबल मर्डर केस की जांच में जुट गई है। 

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा, "आरडी बाजपेयी की पत्नी और उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह चोरी डकैती का मामला नहीं लगता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

कमिश्नर ने आगे बताया, "घर में काम करने वाली मौजूद थी। बेटी भी घर में मौजूद थी और वह फिलहाल सदमे में है। दोनों शव बेड पर मिले।" जिस जगह पर हत्या हुई वह क्षेत्र हाई सिक्योरिटी एरिया में आता है। योगी आदित्यनाथ का आवास भी यहीं है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें आ रही हैं। इसे लेकर विपक्षी नेता प्रदेश की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में तीन पत्रकारों की हत्या पर भी प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मसले पर विपक्ष के आक्रमक तेवर का सामना करना पड़ा था। हालांकि इससे पहले लखीमपुर खीरी में एक नाबालिग का बलात्कार और हत्या, बुलंदशहर में एक मेधावी छात्रा की हत्या और कानपुर से अपहरण की खबरों के साथ विकास दुबे कांड एक के बाद एक हो रही ये सभी घटनाएं यूपी में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं।