Maharashtra HSC result 2020 Live Updates : 90.60 फ़ीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2020 : महाराष्ट्र बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

महाराष्ट्र बोर्ड ने एचएससी यानी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 90.66 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। पिछले वर्ष का रिज़ल्ट 85.88 फ़ीसदी रहा था। इस वर्ष 93.88 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.04 रहा। साइंस में 96.93%, आर्ट्स में 82.63%, कॉमर्स में 91.27%, और एमसीवीसी में 86.07% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 95.89 फीसदी रिजल्ट के साथ कोंकण डिवीजन अव्वल रहा है। दूसरे स्थान पर पुणे (92.50 फीसदी) डिविजन रहा।
12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट maharesult.nic.in पर देखे जा सकते हैं। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 12वीं की परीक्षा लॉकडाउन शुरू होने से पहले करा ली थी। 10 वीं की ज्योग्राफी की परीक्षा नहीं सकी थी। बाद में ज्योग्राफी का पेपर रद्द कर दिया गया था।