MP By Poll: बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दिल्ली में बीजेपी की बैठक, शिवराज चौहान शामिल
BJP,Central Election Committee: देश के बाकी उप चुनावों और बिहार विधानसभा के उम्मीदवारों का भी होना है चयन, पीएम मोदी भी बैठक में रहे मौजूद

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा देश में कई जगह उप चुनाव होने हैं। एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा। इन चुनावों के लिए प्रत्याशी के नामों पर मंथन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। एमपी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने हिस्सा लिया।
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) Central Election Committee (CEC) meeting underway at the party headquarters. pic.twitter.com/EJpa7zVM5u
— ANI (@ANI) October 4, 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने 28 में से 25 सीटों पर कांग्रेस छोड़ कर आए पूर्व विधायकों को टिकट देने का निर्णय कर लिया है। अब तीन अन्य सीटों के लिए उम्मीदवार का फैसला करना है। मुरैना जिले की जौरा, राजगढ़ जिले की ब्यावरा और आगर मालवा जिले की आगर विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं। 2018 में जौरा व ब्यावरा से कांग्रेस विधायक चुने गए थे जबकि आगर सीट से बीजेपी के मनोहर उंटवाल विधायक चुने गए थे। इन सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई।
ग़ौरतलब है कि एमपी की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना। इन सीटों पर विजेताओं का फैसला 10 नवंबर को होगा। इस सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने 24 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बसपा भी 18 प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है। बीजेपी अब तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है।