सरकार सहायता करे या हमें करने दें
इंदौर में फंसे छात्रों को घर पहुंचाने सांसद विवेक तन्खा ने सरकार से मांगी अनुमति

मध्य प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां राजस्थान के कोटा से छात्रों को बुला चुकी है, वहीं प्रदेश के इंदौर - भोपाल जैसे महानगरों में ही हजारों छात्र - छात्राएं फंसे हुए हैं। प्रदेश भर के अलग अलग जिलों के इन बच्चों को व्यवस्थित तरीके से उनके घर पहुँचाने का इंतजाम सरकार नहीं कर पाई है। वाहन तो दूर की बात, इन बच्चों को अनुमति देने की भी विस्तृत कार्य योजना सरकार नहीं बना पाई है। ऐसा ही एक सवाल उठाया है राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने।
Click पंजीयन के बाद भी वापसी नहीं,कितना धैर्य रखें?
विवेक तन्खा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पन्ना के इंदौर में फंसे हुए 35 गरीब छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार ना तो घर पहुंचाने की स्वयं व्यवस्था कर रही है तथा मेरे द्वारा वाहन की व्यवस्था करने पर सरकार अनुमति नहीं दे रही है। यदि आप पन्ना के इंदौर मै फसे हुए साधनहीन छात्रों को उनके घर नहीं भेज सकते तो हमें अनुमति दें।
पन्ना के इंदौर में फंसे हुए 35 गरीब छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार ना तो घर पहुंचाने की स्वयं व्यवस्था कर रही है तथा मेरे द्वारा वाहन की व्यवस्था करने पर सरकार अनुमति नहीं दे रही है। यदि आप पन्ना के इंदौर मै फसे हुए साधनहीन छात्रों को उनके घर नहीं भेज सकते तो हमें अनुमति दें।
— Vivek Tankha (@VTankha) May 9, 2020
जाहिर है कि सरकार की असफलता के चलते अब अभिभावक और छात्र जन-प्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन शायद उनकी आवाज भी अभी सरकार तक नहीं पहुंची है।