Nirav Modi: नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की अदालत में सात सितंबर से सुनवाई

Nirav Modi Extradition: भारत सरकार ने अदालत के सामने पेश किए हैं नए सबूत। नीरव मोदी के खिलाफ भारत में भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है।

Updated: Sep 07, 2020, 07:26 AM IST

ब्रिटेन की अदालत में सात सितंबर को भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मुकदमे की दूसरे चरण की सुनवाई शुरू होगी और वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होगा। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से करीब 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मार्च में गिरफ्तारी के बाद से ही वह लंदन की जेल में है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी भारत में इस 49 वर्षीय भगोड़े हीरा व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

ब्रिटेन की क्राउन अभियोजन सेवा (सीपीएस) के जरिए भारत सरकार ने नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर अदालत में मुकदमा दायर किया हुआ है। कोरोना वायरस प्रतिबंधों के मद्देनजर जिला न्यायाधीश सैम्युअल गूजी ने मोदी को वेंडसवर्थ जेल के ही एक कमरे से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश करने के निर्देश दिए हैं। पांच दिन चलने वाली यह सुनवाई 11 सितंबर को समाप्त हो सकती है।

Click: ED : नीरव मोदी की 329 करोड़ की संपत्ति जब्त

न्यायाधीश गूजी ने मई में प्रत्यर्पण के पहले चरण की सुनवाई की अध्यक्षता की थी, जिसके दौरान सीपीएस ने मोदी के खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का एक प्रथम दृष्टया मामला कायम करने का अनुरोध किया था। भारत सरकार द्वारा अतिरिक्त सबूत जमा करने के बाद उन दलीलों को पूरा करने के लिए आगामी सुनवाई की जाएगी।