Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत ने छिपाए कोरोना से मौत के आंकड़े, पी. चिदंबरम ने कसा तंज
P Chidambaram: ट्रंप ने भारत पर कोरोना वायरस से हुई मौतों को छिपाने का आरोप लगाया, चिदंबरम ने पूछा क्या अब भी नमस्ते ट्रंप का आयोजन करेंगे पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में भारत को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और रूस के साथ भारत को शामिल करते हुए कोविड 19 से हुई मौतों को छिपाने और वायु प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया, क्या फिर भी पीएम मोदी अपने दोस्त के सम्मान में 'नमस्ते ट्रंप' रैली करेंगे।
दरअसल, 30 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में ट्रंप ने कहा चीन, रूस और भारत ने कोविड 19 से हुई मौतों को छिपाया। ट्रंप ने यह जवाब अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के उस बयान के बाद दिया, जिसमें उन्होंने यह रेखांकित किया कि अमेरिका में कोरोना वायरस से दो लाख से अधिक लोग मर चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन और रूस के साथ भारत को क्लब किया और तीनों देशों पर COVID से हुई मौतों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 1, 2020
उन्होंने तीनों देशों पर सबसे अधिक वायु प्रदूषण करने का भी आरोप लगाया।
क्या मोदी जी, अपने प्रिय मित्र के सम्मान में 'नमस्ते ट्रम्प’ की और रैली करेंगे?
ट्रंप द्वारा भारत को चीन और रूस की श्रेणी में रख देना चौकाने वाला है। राष्ट्रपति ट्रंप चीन और रूस को अमेरिकी हितों के खिलाफ बताते रहे हैं, लेकिन भारत और नरेंद्र मोदी का अच्छा दोस्त। इस साल की शुरुआत में अहमदाबाद में आयोजित हुए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की थी।
इसी कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा था, "अमेरिका भारत से प्यार करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है। अमेरिका हमेशा भारतीय लोगों के प्रति वफादार रहेगा।"
पीएम मोदी को कुशल सौदेबाज की संज्ञा देते हुए ट्रंप ने इसी कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे की घोषणा की थी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा था कि दोनों देश अब तक की सबसे बड़ी व्यापार डील पर काम कर रहे हैं।
और पढ़ें: MPC Meeting Postponed: चिदंबरम ने कहा सरकार को इकॉनमी की फिक्र नहीं
अमेरिका कोरोना वायरस मामलों और मौतों के मामले में दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है। ऐसे में ट्रंप यह प्रयास कर रहे हैं कि वे और देशों के मुकाबले अमेरिका की स्थिति बेहतर दिखा सकें। कोरोना वायरस की अव्यवस्था के चलते ट्रंप पोल्स में काफी पीछे चल रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कम टेस्ट करने को लेकर भारत पर निशाना साधा था।