एक बार फिर सजेगी अंताक्षरी की महफिल

"हम एक गीत गा चुके हैं अब तेरी है बारी, जो तू ना गा पाया तो तेरी टीम है हारी।"

Publish: Apr 26, 2020, 03:56 AM IST

90 के दशक वाला अंताक्षरी एक बार फिर दर्शकों में वहीं रोमांच और उत्साह भरने आ रहा है। खबरों के मुताबिक पल्लवी जोशी, रेणुका शहाणे, दुर्गा जसराज और राजेश्वरी सचदेव अपने चाहने वालों के लिए एक बार फिर अंताक्षरी लेकर आने वाली हैं।

30 अप्रैल को एक वर्चुअल फेस्टिवल होने वाला है। इसके आयोजक अनुपम खेर और विवेक अग्नीहोत्री हैं। शो में अंताक्षरी की मेजबावी अनु कपूर करेंगे। अंताक्षरी के इन चारों मेजबानों को हम इस शो में देख पाएंगे। ये लोग एक-दूसरे से मिलेंगे और एक बार फिर अंताक्षरी खेलेंगे।

क्लिक:  बहन के समर्थन में वीडियो, कंगना के खिलाफ केस दर्ज

पल्लवी जोशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यार भरा संदेश देते हुए लिखा, "रेणुका, दुर्गा, राजेश्वरी और मेरे लिए अभिनय सबसे पहले था लेकिन संगीत और हमारे अनोखे सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण हम जिंदगी भर के लिए दोस्त बन गए। मैं इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"

इससे पहले 2016 में भी अंताक्षरी के इन उमदा मेजबानों का रियूनियन हुआ था। उस समय की कुछ फोटो को साझा करते हुए रेणुका शहाणे ने लिखा "हम एक गीत गा चुके हैं अब तेरी है बारी, जो तू ना गा पाया तो तेरी टीम है हारी।"

अंताक्षरी को एक सफल कार्यक्रम बनाने का श्रेय गजेंद्र सिंह को जाता है। इस रियूनियन के मौके पर सभी उन्हें भी याद करेंगे और अनु कपूर के साथ अपने काम करने के अनुभव को भी साझा करेंगे। अंताक्षरी जी टीवी पर 1993 पर प्रसारित हुआ था जिसके बाद शो के 15 और सीजन आए जो अगले एक दशक तक चले।