काशी में दिखा PM का कैमरा प्रेम, कैंडिड शूट के लिए 55 कैमरामैन, एरियल शॉट्स के लिए ड्रोन की तैनाती
30 घंटे के काशी प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गंगा में डुबकी लगाने के बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण, स्पेशल फोटोग्राफी के लिए दूरदर्शन के 55 कैमरामैन को मैदान में लगाया

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने गंगा नदी में डुबकी लगाई। पीएम मोदी करीब 30 घंटे के लिए काशी पहुंचे हैं। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के व्यापक कवरेज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है। खास बात ये है कि यहां पीएम मोदी का कैमरा प्रेम भी देखने को मिला।
दरअसल, पीएम मोदी की पल-पल की तस्वीरें खींचने के लिए सरकार ने दूरदर्शन के 55 कैमरामैन को मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की पल-पल की तस्वीर खींचने के लिए उन्हें रात-दिन ड्यूटी पर लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी कैमरामैन हाई डिस्प्ले फोटोज खींचने के लिए विशेष लेंस के साथ तैनात हैं।
विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही बाबा विश्वनाथ के चरणों में अर्चन-अभिषेक का सौभाग्य भी मिला।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
पूजन के समय एक ही भाव मन में उठ रहा था- यद्यत्कर्म करोमि तत्तदखिलं शम्भो तवाराधनम्।
राष्ट्रसेवा में मैं जो भी कर्म कर रहा हूं, वो सब महादेव आपकी ही आराधना है, आपका ही आशीर्वाद है। pic.twitter.com/8iNzbQLsuw
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इन कैमरामैन को कैंडिड फोटोज, ट्रेडिशनल शूटिंग, क्लोजअप शॉट्स, लो एंगल और वाइड एंगल सभी तरह के फोटोज निकलने की जिम्मेदारी दी है। इतना ही नहीं एरियल शॉट्स और वीडियो के लिए कई ड्रोन कैमरा लगाए गए हैं। आजाद भारत के इतिहास में पीएम मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी तस्वीर खींचने के लिए एकसाथ इतने सारे कैमरामैन लगाए गए हों।
ब्रह्ममुरारि सुरार्चित लिंगं, निर्मलभासित शोभित लिंगम् |
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 2021
जन्मज दुःख विनाशक लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगम्।।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का पूजन किया।#KashiVishwanathDham pic.twitter.com/A6jxHlGPKQ
सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचने के बाद काल भैरव मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।मंदिर के अंदर से पीएम की ओर से की गई आरती की तस्वीरें भी सामने आईं। इसके बाद पीएम का कारवां डबल डेकर बोट पर सवार हुआ वहां से भी कई तस्वीरें आई।
पीएम ने इस दौरान गंगा नदी में स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। पीएम जब गंगा में डुबकी ले रहे थे तब दर्जनों अलग-अलग एंगल से उनकी तस्वीरें उतारी गई और ड्रोन कैमरों से वीडियो बनाया गया। जो लगातार भाजपा आईटी सेल के हैंडल्स से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए जा रहे हैं।
हर हर गंगे
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 2021
हर हर महादेव#KashiVishwanathDham pic.twitter.com/b6s0FyRdt5
पीएम यहां स्नान करने के बाद चारपहिया वाहन से हाथ हिलाते हुए काशी विश्वनाथ पहुंचे। हद्द तो तब हो गई जब गाड़ी में भी प्रधानमंत्री के पीछे कैमरामैन को ही बैठाया गया जिसने अंदर से वीडियो बनाई। काशी विश्ववनाथ मंदिर से आई फुटेज में देखा जा सकता है कि कवरेज और फोटाग्राफी की कितनी बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी।
बम बम बोल रहा है काशी#KashiVishwanathDham pic.twitter.com/US2GwuNcZG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 2021
यं यं काममपेक्ष्यैव पठिष्यन्ति नरोत्तमा:।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 202
तस्य तस्य फलप्राप्तिर्भविष्यति न संशय:।।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi काशी विश्वनाथ बाबा की पूजा अर्चना करते हुए।#KashiVishwanathDham pic.twitter.com/bX9pRdjXor
पूरे मंदिर में प्रधानमंत्री जिधर गए उनके पीछे ड्रोन और दर्जनों कैमरामैन ही थे, जिन्हें सख्त हिदायत थी कि पीएम मोदी का एक भी दृश्य छूटना नहीं चाहिए। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी का कैमरा प्रेम कई मौकों पर सामने आ चुका है। एक बार तो वे गुफा में ध्यान करने भी कैमरा मैन के साथ पहुंचे थे। यही वजह है कि विपक्षी दल कैमराजीवी कहकर पीएम मोदी पर व्यंग करते हैं।