प्रधानमंत्री मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लॉकडाउन की अटकलें फिर तेज़

ख़बर है कि प्रधानमंत्री पहले कोरोना से ज़्यादा प्रभावित 8 राज्यों के सीएम से चर्चा करेंगे, उसके बाद वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे

Updated: Nov 24, 2020, 02:55 PM IST

Photo Courtesy: Navbharat Times
Photo Courtesy: Navbharat Times

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों से निपटने के उपायों पर विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मीडिया में सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री पहले उन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिनमें कोरोना का कहर सबसे ज़्यादा है। इसके थोड़ी देर बाद  बैठक के दूसरे चरण में वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। ये सारी बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होंगी। 

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक की खबर सामने आने के बाद ये अटकलें भी जोर पकड़ने लगी हैं कि क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन या कर्फ्यू लगने जा रहा है। हाल के दिनों में मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे कोरोना प्रभावित राज्यों के कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात के अहमदाबाद में तो वीकेंड पर 57 घंटे का कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की मु्ख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में कोरोना की वैक्सीन के उपलब्ध होने पर उसे लोगों तक पहुंचाने के इंतज़ामों पर भी बात की जाएगी। शुरुआती दौर में वैक्सीन किन्हें लगाई जाएगी उनकी पहचान करनी होगी और उन तक वैक्सीन पहुंचाने के पक्के इंतज़ाम करने होंगे।

बताया जा रहा है कि कोरोना से लड़ाई में इस वक्त बड़ी चिंता उन राज्यों को लेकर भी है, जिनमें पिछले कुछ अऱसे में कोरोना के मामले बेहद तेज़ी से बढ़े हैं। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और मणिपुर जैसे राज्य शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्य तो लगातार चिंता की वजह बने ही हुए हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। 

इस बीच, सोमवार को देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 91 लाख से ज्यादा हो गई। चिंता की बात यह भी है कि सिर्फ एक दिन के भीतर कोरोना के 44 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में देखने को मिले हैं। इनके अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है।