प्राइवेट डॉक्टर देंगे सरकारी अस्पतालों में सेवाएं

यदि कोई डॉक्टर ऐसा करने से इनकार करता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

Publish: May 07, 2020, 03:51 AM IST

Photo courtesy : alliance today
Photo courtesy : alliance today

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बड़ा फरमान जारी किया है। महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को 15 दिन सरकारी अस्पताल में सेवाएं देने को कहा है। महाराष्ट्र सरकार ने यह भी साफ किया है कि यदि कोई डॉक्टर ऐसा करने से इनकार करता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।सरकार ने अपने इस आदेश में 55 साल के ऊपर के डॉक्टरों को छूट दी है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15,525 हो चुकी है जबकि 616 लोगों की मौत हो चुकी है । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब उद्धव ठाकरे ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की तरफ रुख किया है। मुंबई में कोरोना वायरस के 635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,758 हो गई है जबकि वायरस के कारण हुई 26 मौतों के साथ इससे मरने वालों की संख्या 387 हो गई है।