Corona: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह क्वारंटाइन 

Punjab CM Amarinder Singh: पंजाब के 29 विधायकों और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, दो पॉज़िटिव विधायकों के संपर्क में आए थे सीएम

Publish: Aug 29, 2020, 09:00 PM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटाइन किया है। विधानसभा सत्र के दौरान दोनों ही विधायकों से मुख्यमंत्री का संपर्क हुआ था। लिहाज़ा एहतियात के तौर पर और सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अमरिंदर सिंह सात दिनों के लिए क्वारंटाइन रहेंगे। 

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के दो विधायक निर्मल सिंह और कुलबीर सिंह जीरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही विधायकों ने विधानसभा में मानसून के छोटे सत्र के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। इससे पहले दोनों ही विधायकों ने विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए नियमानुसार जब अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, तब दोनों की ही कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।

लेकिन अब दोनों ही विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाज़ा राज्य के मुख्यमंत्री ने सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है। देश भर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और हरियाण के मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।