Gandhi Jayanti 2020: गांधी जयंती पर राहुल गांधी बोले- मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा, हाथरस केस में राहुल व प्रियंका गांधी पर एफआईआर

Hathras Gangrape: हाथरस कांड में पीड़िता के परिवार से मिलने से रोका, फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के 200 नेताओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Updated: Oct 02, 2020, 09:49 PM IST

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उनके साथ 200 अन्य को आरोपी बनाया गया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को ग्रेटर नोएडा के पास तब गिरफ्तार किया गया था जब वे पैदल हाथरस जाने को निकल पड़े थे। आज गांधी जयंती पर बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई पर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयंती पर याद करते हुए महात्मा गांधी का एक कथन ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा है ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’ गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का क़ाफ़िला रोक दिया गया है। पुलिस ने राहुल गांधी के साथ अभद्रता की और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जाने के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला दिल्ली ले जा कर छोड़ा गया। 

और पढ़ें: Hathras Case: पैदल हाथरस जाते समय प्रियंका और राहुल गांधी गिरफ़्तार कर दिल्ली भेजा, यूपी पुलिस ने राहुल की कॉलर पकड़ी, नीचे गिराया, बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस सड़क पर

पुलिस ने मुझे जमीन पर फेंक दिया: राहुल गांधी 

गिरफ़्तारी के पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी पुलिस ने राहुल गांधी के क़ाफ़िले को बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया। राहुल गांधी ने कहा था कि अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया गया और मुझे जमीन पर फेंक दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मोदी जी इस देश में चल सकते हैं? एक सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता है? हमारे वाहन को रोक दिया गया, इसलिए हमने चलना शुरू किया।

और पढ़ें: Hathras Case: हाथरस रेप और राहुल गांधी से यूपी पुलिस के दुर्व्यवहार को लेकर भोपाल सहित देश भर में प्रदर्शन

इस पर यूपी पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने तथा महामारी के दौरान आम लोगों का जीवन संकट में डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 188, और धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया है।कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी के साथ उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा किए गए अभद्रता के बाद देशभर में प्रदर्शन किया है। यूपी कांग्रेस ने राहुल-प्रियंका को हिरासत में लेने के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का एलान कर दिया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यकर्ताओं को सभी जिलों, विधानसभा, ब्लाक में प्रदर्शन का निर्देश दिया गया है।