राहुल गांधी हो सकते हैं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, CWC की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने की गुजारिश

CWC की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाए जाने की मांग उठी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी से कहा कि मैं भी चाहता हूं कि आप नेता विपक्ष की जिम्मेदारी उठाएं।

Updated: Jun 08, 2024, 05:49 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी में अब आगामी रणनीति को लेकर बैठकों को दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली की अशोक होटल में पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई CWC की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मत्ति से राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने की गुजारिश की।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया...राहुल जी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।' 

वेणुगोपाल से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए तैया हैं तब कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस पर बहुत जल्द फैसला लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने कार्यसमिति से इसपर विचार करने के लिए समय मांगा है। बताया जा रहा है कि इसपर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि आप हम सबको कहते हैं डरो मत, मैं चाहता हूं कि आप नेता विपक्ष की जिम्मेदारी उठाएं।

कांग्रेस ने आज शाम संसदीय दल की भी बैठक बुलाई गई है। इस दौरान संसदीय दल का नेता का चुनाव होगा। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने हम में विश्वास व्यक्त कर के तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है। हिंदुस्तान के मतदाताओं ने बीजेपी के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया।