राहुल गांधी ने 9 सेकंड में लगाए 13 पुशअप, तो उनकी फ़िटनेस देख दंग हुए लोग
तमिलनाडु के तीन दिन के दौर पर आए राहुल गांधी ने आज कन्याकुमारी में स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत की, साथ ही छात्रों के कई करतब भी देखे

कन्याकुमारी। तमिलनाडु का तीन दिन का दौरा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कन्याकुमारी में एक रोड शो किया। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ लंबे समय तक बातचीत की और उनके करतब भी देखे। इस दौरान राहुल उस वक्त एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए, जब एक स्कूली छात्रा ने उन्हें पुशअप्स का चैलेंज दे डाला। इसके बाद राहुल ने सबके सामने सिर्फ नौ सेकंड में 13 पुशअप्स किए।
विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को कन्याकुमारी पहुंचे राहुल गांधी का महिलाओं ने बेहद शानदार तरीके से पारंपरिक आरती और गीतों से स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे साझा किया है।
One of the warmest welcomes ever!
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
The staff at St. Joseph’s Matric Hr. Sec. School, Mulagumoodu, Kanyakumari greet Shri @RahulGandhi with a soul-stirring reception.
Incredible visuals coming in from Tamil Nadu.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/E0oYzETnDb
कन्याकुमारी के मुलगुमूड्डु सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल में छात्रों के बीच राहुल गांधी बेहद अलग अंदाज में दिखे। यहां उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए विभिन्न तरह के करतबों को देखा और उन्हें प्रोतसाहित किया। इस स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ राहुल गांधी काफी देर तक बातें करते रहे। इस दौरान एक एकीडो (AIKIDO) का छात्र राहुल के पास आया तो उन्होंने उल्टे उसे ही कुछ मूव्स बता दिए। इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने उनका वीडियो भी बनाया, जिसे साझा करते हुए कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी इस खेल में ब्लैक बेल्ट हैं।
Did You Know Shri @RahulGandhi has a black belt in Aikido?
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
Here he shares some of his moves with a student from St. Joseph's Matric Hr. Sec. School, Kanyakumari.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/B51uzqTsZ0
एकीडो परफॉर्म करने के बाद एक जूडो की छात्रा ने सामने आकर राहुल को पुशअप्स की चुनौती दे डाली। राहुल ने चुनौती स्वीकार की और वहां मौजूद तमाम लोगों को हैरान करते हुए महज 9 सेकंड में 13 पुशअप्स लगा दिए। इतना ही नहीं, राहुल ने एक हाथ से भी पुशअप्स किए।
राहुल गांधी ने इस अनोखे चैलेंज का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि मेरोलिन शेनिघा नाम की छात्रा ने ये चैलेंज दिया था। शेनिघा 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं और जूडो सीख रही हैं।'
The young students of St. Joseph’s Matric Hr. Sec. School showcase their incredible acrobatic moves in a welcome performance for Shri @RahulGandhi.
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
The yellow & red roses shared between them signify the lasting bond these youngsters will share with Rahul ji.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/vRAhxNX6q9
राहुल के साथ छात्र-छात्राओं ने काफी एन्जॉय किया और राहुल भी उनके साथ बेहद सहज सहज दिखे। बीते हफ्ते राहुल गांधी पुदुच्चेरी पहुंचे थे, जहां वे नाविकों के साथ समुद्र में कूद गए थे। इसके बाद राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह पूरी तरह भीगे हुए नजर आ रहे थे और उनके सिक्स पैक ऐब्स भी दिख रहे थे। लोगों ने इस तस्वीर में राहुल की फिटनेस की जमकर तारीफ की थी।
PM Modi India is 1.3 billion people with different ideas, languages, religions & visions. Why are you convinced that all ideas should come from you? Why don't you listen to the Indian people? Why don't you try to understand what people want: Shri @RahulGandhi#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/e99AFPTpN7
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, 'देश भर में अन्य भाषाओं और संस्कृति की तरह, तमिल संस्कृति और भाषा की रक्षा करना भी पीएम का कर्तव्य है। हमें आरएसएस का अपने देश के लोगों को बांटना स्वीकार नहीं है। बीजेपी विधायकों को खरीदने और लोकतंत्र को नष्ट करने की होड़ में है और कन्याकुमारी के लोगों को भगवा खेमे के इस नापाक मंसूबे से सावधान रहना चाहिए।' कांग्रेस नेता ने पुदुच्चेरी के राजनीतिक घटनाक्रम की याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि बीजेपी ने पड़ोस के राज्य में किस तरह लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं।
The students, staff & sisters of Carmel Matha Higher Secondary School, Kanyakumari shower their affection & admiration on Shri @RahulGandhi.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/zBC3htmNrb
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
राहुल कार्मेल माथा हायर सेकंडरी स्कूल भी पहुंचे। यहां भी वे छात्र-छात्राओं के बीच गए और उनसे विभिन्न मुद्दों पर साथ संवाद किया।
Pit Stop!
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
Shri @RahulGandhi enjoys a refreshing Palm fruit, locally known as 'Nungu', at Achankulam, Kanyakumari, TN.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/p6M9qu6KI6
राहुल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फल खाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने रास्ते में अचानक ही अपने काफिले को रुकवा दिया और सड़क किनारे बिक रहे पाम फ्रूट जिसे स्थानीय लोग निगु कहते हैं, उसे खाने चले गए। यहां कांग्रेस के अन्य नेताओं का भी जमावड़ा लग गया और उन्होंने भी निगु का लुत्फ उठाया।
Shri @RahulGandhi pays his heartfelt tribute to dynamic leader & former Kanyakumari MP Late Shri Vasanth Kumar at Vasanth Kumar Memorial, Kanyakumari, TN.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/StUbx6vDMD
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने पूर्व सांसद एच. वसंतकुमार को श्रद्धांजलि भी दी। वसंतकुमार का निधन कोविड-19 के चलते हो गया था। राहुल ने कहा कि वसंतकुमार पहले एक कांग्रेसी थे और उन्होंने कन्याकुमारी की लोकसभा सीट जीती थी। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और गठबंधन के सहयोगियों को एक बड़ा जनादेश देने की अपील की।