Rajasthan Congress : प्रदेश कार्यकारिणी विभाग प्रकोष्‍ठ भंग

Rajasthan Political Crisis : प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई कांग्रेस नेता नहीं कर पाएगा मीडिया से बात

Publish: Jul 15, 2020, 11:25 PM IST

राजस्थान में सियासत का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अभिनव पांडे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। पांडे ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति के बिना कांग्रेस का कोई भी नेता मीडिया से संवाद नहीं करेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही सभी कार्यकारिणी स्वतः भंग होने का प्रावधान है।

 

नए प्रदेश अध्‍यक्ष डोटासरा की नियुक्ति के साथ प्रदेश कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भंग होने के साथ जिला और ब्लॉक की सभी कार्यकारिणी भंग हो गयी है। विभिन्‍न संगठनों और विभाग प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी भी यही नियम लागू होगा। अब कांग्रेस में नए प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी कार्यकारिणी से लेकर जिला और ब्लॉक संगठनों में नियुक्तियां करेंगे।

पायलट कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त करने के बाद भी कांग्रेस ने पायलट को पार्टी से बेदखल नहीं किया है। ऐसे में ज़ाहिर है कांग्रेस अभी भी अपने सारे पत्ते खोलने के अभी मूड में नहीं है। यह इस बात के संकेत हैं कि राजस्थान की राजनीति में अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। उधर सचिन पायलट भी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन पायलट आज भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के राजनीतिक जहाज़ में पायलट बैठे रहेंगे या नहीं, इसको लेकर फैसला आज होता नहीं नज़र नहीं आ रहा है। पायलट कल दिन में दस बजे दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।