निर्माणाधीन मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा आज, लालकृष्ण आडवानी नहीं आ रहे अयोध्या
संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुके हैं।
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। यहां निर्माणाधीन मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस समारोह में पीएम मोदी समेत देशभर के कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे। हालांकि, राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे लाल कृष्ण आडवानी इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। सुबह 10 बजे से 177 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए जाएंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दूरदर्शन पर अयोध्या से सीधा प्रसारण होगा। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा। शुभ मुहूर्त का यह क्षण सिर्फ 84 सेकंड का है। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।
यह मुहूर्त काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे। अयोध्या मे फिलहाल हल्के बादल छाए हुए हैं। सुबह का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आंचल नरेंद्र कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश-विदेश से कई अतिथि अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे।