कश्मीर में अफगानिस्तान जैसे हालात हैं, BJP देश का संविधान तोड़ रही है: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने बहुमत को हथियार बना दिया है और देश के संविधान को तोड़ रही है। एकता कितनी हुई है यह नहीं पता, लेकिन तबाही बहुत हुई है।

Updated: Feb 07, 2023, 03:34 AM IST

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा कश्मीर के हालातों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली की दूरी बढ़ गई है इसलिए हमें अपनी परेशानियां सुनाने के लिए जम्मू से दिल्ली आना पड़ता है।

बीजेपी पर हमला बोलेते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने बहुमत को हथियार बना दिया है और देश के संविधान को तोड़ रही है। एकता कितनी हुई है यह नहीं पता, लेकिन तबाही बहुत हुई है। महबूबा ने आगे कहा कि बीजेपी ने मीडिया और न्यायपालिका को भी हथियार बना लिया है। 

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा लगेगा। कश्मीर में बुलडोजर की वजह से आपको ऐसा लगेगा। उन्होंने कहा कि सारा काम बाहरियों को दिया जा रहा है। जम्मू कश्मीर इकलौता राज्य है जहां लोग सड़क पर नहीं सोते थे, जहां लोग फ्री राशन के लिए लाइन में नहीं खड़े होते थे। जब से बीजेपी आई है गरीबी की रेखा से ऊपर रहने वाले लोग भी गरीबी रेखा के नीचे आ गए हैं। ताजा हमला हमारी जीविका पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मालवा-निमाड़ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, खंडवा में 3 महीने में तीसरी बार दुर्भाग्यपूर्ण घटना

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये लोग जम्मू कश्मीर को फिलिस्तीन और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं। नेहरू गेस्ट हाउस राजभवन शंकराचार्य और कैंटोनमेंट इलाका भी उसी नक्शे पर है। हमारी जियारत की जगहों को भी नक्शे पर दिखा रहे हैं। पहले हिंदू मुसलमान, पहाड़ी गुर्जर और अब अमीर गरीब के बीच झगड़ा कराना चाहते हैं। लद्दाख में सोनम वांगचुक को भी विरोध करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिंसा बीजेपी को सूट करती है। जम्मू कश्मीर के लोगों की खामोशी में भी विरोध है। मुल्क के लोगों को बताना चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोग बहुत तकलीफ में हैं।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुफ्ती ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) हमारी नौकरियां, जमीन और खनिज आउटसोर्स किए हैं। देश में पत्रकार, राजनेताओं के खिलाफ ईडी, एनआईए का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम अभी भी विशेष दर्जा वाले राज्य हैं क्योंकि हमारे पास लोगों को परेशान करने के लिए अन्य एजेंसियां हैं। बीजेपी ने देश के संविधान को ध्वस्त करने के लिए अपने क्रूर बहुमत को हथियार बनाया। उन्होंने असहमति और न्यायपालिका की आवाज को कुचलने के लिए मीडिया को भी हथियार बनाया।