बिहार में कोरोना वैक्सीन लगाने वाले छात्र की मौत

शुभेंदु ने कुछ ही दिन पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी, शुभेंदु पटना के NMCH में MBBS के छात्र थे

Updated: Mar 03, 2021, 11:22 AM IST

Photo Courtesy : TFIPpost.com
Photo Courtesy : TFIPpost.com

पटना। बिहार के पटना में कोरोना की वैक्सीन लगाने वाले छात्र की मौत हो गई है। शुभेंदु नामक छात्र की मौत कोरोना के कारण हुई है। शुभेंदु के अलावा उसके संपर्क में आए छात्र भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

शुभेंदु पटना के NMCH में आखिरी बर्ष के छात्र था। वह NMCH में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। शुभेंदु बिहार के बेगूसराय के दहिया गाँव का निवासी था।  शुभेंदु ने अभी हाल ही में कोरोना की वैक्सीन लगाई थी। हालांकि शुभेंदु को कोरोना का पहला डोज़ ही दिया गया था। शुभेंदु को अभी कोरोना की दूसरी खुराक नहीं दी गई थी। 

यह भी पढ़ें : भोपाल में कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले दीपक मरावी की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभेंदु ने अपने गाँव जाने से पहले  कोरोना जांच कराई थी। 24 फरवरी को खांसी और गले में दर्द होने के बाद शुभेंदु ने कोरोना की जांच कराई थी। कोरोना की जांच कराने के बाद शुभेंदु अपने गाँव चला गया था। रविवार को शुभेंदु की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि सोमवार रात को शुभेंदु की मौत हो गई। इसके साथ ही शुभेंदु के संपर्क में आए 9 छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।