सुबोध जायसवाल बनाए गए सीबीआई के नए निदेशक

सुबोध कुमार जायसवाल सीआईएसएफ़ के डायरेक्टर जनरल हैं

Updated: May 25, 2021, 05:35 PM IST

दिल्ली। सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नए डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। 1985 बैच के आईपीएस अफ़सर रहे जायसवाल इससे पहले महाराष्ट्र कैडर से हैं और मौजूदा वक्त में सीआईएसएफ़एफ के चीफ़ हैं। इससे पहले वे खुफिया विभाग रॉ में लगभग एक दशक तक और देवेंद्र फडनवीस सरकार में मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी भी रह चुके हैं। सीबीआई को सौंपे जाने से पहले जायसवाल ने भीमा कोरेगाँव और अलगाव परिषद केस का सुपरविजन किया था और उन्हें तेलगी मामले की जाँच का भी सूत्रधार माना जाता है। 

मंगलवार को हुई हाई पावर कमेटी मीटिंग में दो नामों पर सहमति नहीं बन पाने की सूरत में जायसवाल ही सबसे सीनियर अफ़सर थे जिन्हें सीबीआई निदेशक के लिए सबसे उपयुक्त माना गया। हालाँकि कांग्रेस प्रतिनिधि अधीर रंजन चौधरी ने शुरुआती दौर में डीओपीटी की तरफ़ से भेजे गए लगभग एक दर्जन नामों पर आपत्ति दर्ज की थी। इसके बाद तीन नाम ही रह गए थे।